राज्य में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और हिंसारहित चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सिंहभूम, खूंटी, लोहदगा और पलामू सीट के लिए बनाए गए सभी सात हजार पांच सौ पंचानबे मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। विशेष कर नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केंद्रों पर पुलिस विशेष नजर ऱखे हुए है, ताकि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए आएं। वहीं, सभी मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर लगाए गए पन्द्रह हजार से ज्यादा फोर डी कैमरे के माध्यम से वेबकास्टिंग की जा रही है, ताकि मतदान केंद्रों की पल-पल की गतिविधियों की जानकारी मिल सके। इस चरण के मतदान को सुचारु तरीके से कराने के लिए तीस हजार से ज्यादा मतदानकर्मी ड्यूटी पर हैं।
Site Admin | मई 13, 2024 6:21 अपराह्न
राज्य में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और हिंसारहित चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
