मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 11, 2024 4:20 अपराह्न

printer

राज्य में विभिन्न नदियों के उफान पर रहने के कारण सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और मधुबनी समेत कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैला

राज्य में विभिन्न नदियों के उफान पर रहने के कारण सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और मधुबनी समेत कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुपौल जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। प्रशासन की ओर से पीड़ितों को मदद पहुंचाई जा रही है। बाढ़ प्रभावित अंचल सुपौल सदर, किशनपुर, मरौना, सरायगढ़-भपटियाही और निर्मली के कई पंचायतों में आवागमन के लिए एक सौ तिरेसठ नावों का परिचालन किया जा रहा है। वहीं, बाढ़ पीड़ितों के बीच अब तक कुल चार सौ आठ पॉलिथीन शीट्स का वितरण किया गया है।