राज्य में वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं इनमें से 6 की हालत बेहद ही गंभीर है। सबसे अधिक 6 की मौत रांची जिले में हुई है जबकि चतरा में तीन और गुमला में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। रांची के मांडर के कैंबो गांव में धन रोपणी के दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। रातु और चान्हो में चार लोगों की मौत वज्रपात से हो गई है। वहीं चतरा में वज्रपात से पति-पत्नी की मौत हो गई।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 2:53 अपराह्न
राज्य में वज्रपात से 10 लोगों की मौत,12 घायल
