अप्रैल 16, 2024 8:34 अपराह्न

printer

राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज, सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता कर रहे हैं रोड़ शो

राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं, रैलियां और रोड-शो कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिजनौर जिले के नगीना लोकसभा क्षेत्र के नहटौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार ओम कुमार और चंदन चौहान के लिये वोट की अपील की। श्री योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकासवादी राजनीति पर विश्वास करती है और इसे मूर्त रूप देने के लिये हमेशा प्रयासरत रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा-नीत केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठा रही है। श्री योगी ने कहा कि भाजपा सिर्फ विकास ही नहीं बल्कि विरासत और आस्था का सम्मान भी कर रही है।

तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि मैनपुरी के साथ-साथ प्रदेश में समाजवादी पार्टी को जबरदस्त सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बार भी इस संसदीय क्षेत्र में रिकार्ड मतों से जीतेगी। श्री यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार में किसानों की फसलों को एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जायेगा और उनके कर्ज को माफ किया जायेगा।  

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बिजनौर में नगीना और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सभी वर्गो विषेशकर दलितों का आह्वान किया कि वे अपने वोटों का सही इस्तेमाल करें, ताकि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर और उनकी विचार धारा को आगे बढ़ रही बहुजन समाज पार्टी का मिशन कमजोर न हो। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई की वजह से आम लोगों का मोह भारतीय जनता पार्टी से भंग हो गया है।