छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है। भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली और सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांकेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र में फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो अगले दो साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद बीते चार महीनों में नब्बे से अधिक नक्सली मारे गए हैं, 123 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और करीब ढाई सौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सलियों से आह्वान किया कि वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो जाए, नहीं तो उनका खात्मा तय है। श्री शाह ने कहा कि बीते दस सालों के दौरान केन्द्र में मोदी सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीब, आदिवासी और पिछड़े वर्ग का है।