राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। आईजी अभियान- सह- राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए बी होमकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपराधियों- उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई, लंबित वारंट और कुर्की- जब्ती के मामलों का निष्पादन और विधि व्यवस्था से जुड़े मामलों की समीक्षा हुई। आइजी अभियान ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, सोशल मीडिया पर निगरानी तथा अवैध शराब, हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सभी चेकनाका पर अतिरिक्त बलों की तैनाती तथा उसकी लगातार निगरानी करने का निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया।
Site Admin | मार्च 23, 2024 3:43 अपराह्न
राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई
