मई 18, 2024 8:03 अपराह्न

printer

राज्य में लोकसभा के सातवें चरण में कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

राज्य में लोकसभा के सातवें चरण में नाम वापसी के बाद अब कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लखनऊ में बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 317 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच में 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए और छह प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। वहीं सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।