राज्य में लू से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हुए हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान भीषण गर्मी के कारण बक्सर, पटना, शेखपुरा और अन्य जिलों में कई छात्र, विशेषकर लड़कियाँ बेहोश हो गईं और बीमार पड़ गईं। हीट स्ट्रोक के कारण कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, स्कूली बच्चों को लू और भीषण गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आज से पंद्रह जून तक बंद करने का आदेश दिया है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि इस दौरान शिक्षकों को भी छुट्टी दी गयी है।