मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2023 5:57 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है– पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा है कि राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है। श्री बहुगुणा ने कोटद्वार में पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक में ये बात कही। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन से युवाओं को रोजगार मिला है और आने वाले समय में मत्स्य पालन को एक क्लस्टर के रूप में बढ़ाया जाएगा। साथ ही पशुपालन मंत्री ने कहा कि सड़कों पर घूम रहे निराश्रित पशुओं के संरक्षण के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही निराश्रित पशुओं से लोगों को होने वाले परेशानी से निजात मिल सकेगी। इस बीच उन्होंने कोटद्वार में पशु चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया।