जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बताया, शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ना प्रशासन के सामने चुनौती है। इसके लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही मतदान के लिए शपथ भी दिलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने बताया, चुनाव में गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही वारंटियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाताओं को भयमुक्त माहौल दिया जाएगा ताकि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके।