मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 7:55 अपराह्न

printer

राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे

राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से कई स्तरों पर उपाय किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में कल शाम छह बजे से आठ बजे तक स्वीप कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया पर मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर हैश टैग अभियान चलाया जायेगा। गुमला जिले में इसकी व्यापक तैयारी की गयी है। जिला प्रशासन ने इस सोशल मीडिया हैश टैग अभियान में लोगों से सहभागिता निभाने की अपील की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत चुनाव से जुड़े फोटो अथवा वीडियो को ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर शेयर करते हुए दिए गए हैशटैग का उपयोग कर इस अभियान में अपनी भागीदारी निभायी जा सकती है। इधर, साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में भी इस अभियान की सफलता के लिए व्यापक तैयारी की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।