जुलाई 25, 2024 10:18 अपराह्न

printer

राज्य में मतदाता सूची का प्रारूप किया गया प्रकाशित, चुनाव आयोग द्वारा चलाया गया ‘नाम जांचो अभियान’

राज्य में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया। झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के.रवि कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान केन्द्र पर जाकर  मतदाता सूची के प्रारूप में अपने नाम की पुष्टि करें। अगर सूची में कुछ भी त्रुटि हो तो तुरंत ब्लॉक स्तर के अधिकारी को सूचित करें। मतदाता निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्प लाइन ऐप और वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे भी ऑनलाइन अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं। 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे राज्य में चुनाव आयोग द्वारा सोशल मीडिया पर नाम जांचो अभियान भी चलाया गया, जिसमें आम से लेकर खास तक ने हिस्सा लिया।