मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 3, 2024 4:37 अपराह्न

printer

राज्य में मखाना की खेती का क्षेत्र बढ़कर पचास हजार हेक्टेयर करने का लक्ष्य

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि आने वाले दो वर्ष में राज्य में मखाना की खेती का क्षेत्र बढ़कर पचास हजार हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय मखाना महोत्सव का उद्घाटन के बाद श्री पांडेय ने कहा कि इससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य मखाना उत्पादन की आधुनिक तकनीकों से किसानों को अवगत कराना और व्यापार के नये आयाम की तलाश करना है।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस महोत्सव के दौरान मखाना के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री भी होगी। साथ ही मखाना व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है। गौरतलब है कि मिथिला मखाना को जीआई टैग प्राप्त है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला