राज्य में बन रही बिजली उत्पादन की दो इकाइयों से अगले वर्ष बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा, जिससे झारखण्ड बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के परियोजना निदेशक के. के. वर्मा ने बताया कि अगले पांच वर्षों में राज्य में बिजली की मांग 2500 से बढ़कर 3500 मेगावाट तक हो जाने की उम्मीद है। ऐसे स्थिति में नॉर्थ कर्णपुरा और पतरातू में बन रहे पॉवर प्लांट से बिजली मिलने के साथ ही राज्य की जरूरत न सिर्फ पूरी होगी बल्कि सरप्लस बिजली को बेच कर मुनाफा भी कमाया जा सकेगा।
News On AIR | अक्टूबर 8, 2023 8:06 अपराह्न | Jharkhand | JHARKHAND NEWS TODAY | RANCHI NEW | रांची
राज्य में बन रही बिजली उत्पादन की दो इकाइयों से अगले वर्ष बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा
