राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर एक अगस्त से काउंसिलिंग होगी। इसके लिए 22 से 27 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 31 जुलाई तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि सात अगस्त को अंतिम चयन सूचि का प्रकाशन किया जायेगा। इस नियुक्ति के तहत प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त रह गए सहायक शिक्षक के पद भरे जायेंगे।
इधर, 22 जून से 11वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में सात हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए जेपीएससी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।