राज्य में पीएम श्री योजना के तहत पांच सौ अड़सठ विद्यालयों का चयन किया जाएगा। इसे लेकर पिछले दो चरणों में तीन सौ पच्चीस विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जबकि तीसरे चऱण में विद्यालय पन्द्रह मई तक अपना निबंधन करा सकते हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना पर्षद ने सभी जिलों को विद्यालयों के चयन के लिए आवश्यक पहल करने को कहा है। पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों को राष्ट्रीय स्कूली शिक्षा नीति-2020 के तहत मॉडल स्कूल के रुप में विकसित किया जाएगा। इन सभी विद्यालयों को आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए दो करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
दूसरी तरफ झारखंड एकेडिमक काउंसिल ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर दुमका और चाईबासा में संचालित आवासीय विद्यालयों तथा इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए इकतीस मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं, जबकि प्रवेश परीक्षा तीस जून को होगी।
Site Admin | मई 13, 2024 6:19 अपराह्न
राज्य में पीएम श्री योजना के तहत पांच सौ अड़सठ विद्यालयों का चयन किया जाएगा
