अगस्त 3, 2024 4:27 अपराह्न

printer

राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया

राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी रांची समेत राज्य के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं। कई घरों में पानी भर गया है। रांची में एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है। राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए राज्य के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया है।

 

इस बीच राज्य के गृह विभाग की ओर से सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर सतर्क रहने का निर्देश दिये गये हैं। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में आज भी लगातार तेज हवा चलने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला