मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2024 6:27 अपराह्न

printer

राज्य में तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है

राज्य में तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है। कल सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ हैजबकि सभी जिलों का तापमान एक साथ बढ़ा है। छतरपुर जिले का खजुराहोनौगांव और शाजापुर सबसे ज्यादा गर्म रहे। भोपाल में भी तापमान बढ़कर इकतालीस दषमलव आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बयालीस दषमलव दो डिग्री सेल्सियस के साथ खजुराहो सबसे गर्म स्थान रहा। वहींभोपाल में पहली बार तापमान 41.8 डिग्री छू गया। इंदौर में 40.5 डिग्रीग्वालियर में 41.1 डिग्रीजबलपुर में 40.4 डिग्री और डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने इस आज छतरपुररीवामऊगंजसीधीसिंगरौलीखरगोनखंडवाग्वालियरदतियाटीकमगढ़ में लू चलने की चेतावनी जारी की है।