मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही

राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 30 और चिकनगुनिया के 20 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आकंडों के अनुसार कल डेंगू के 302 और चिकनगुनिया के 240 संदिग्धों की जांच की गई। इसमें 30 में डेंगू और 20 मरीजों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। सभी नगर निकायों में एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं वहां अधिकारियों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।