राज्य में जुलाई माह से मुख्यमंत्री बहन-बेटी सम्मान योजना की शुरुआत होगी। इसके तहत 25 से 50 वर्ष की युवतियों और महिलाओं को सरकार की ओर से सहयोग राशि दी जाएगी। आज धनबाद के बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने इसकी घोषणा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही अगले महीने से राज्य के लोगों को 15 लाख रुपए तक की अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अगस्त-सितंबर से बड़े स्तर पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की भी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने धनबाद को तीन अरब तेरह करोड़ छियानबे लाख रुपए की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कुल 187 योजनाओं का शिलान्यास और 165 योजनाओं का उद्घाटन किया। मौके पर विभिन्न लाभुकों के बीच करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।