राज्य में जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने सख्ती शुरु कर दी है। विभाग के प्रधान सचिव ने ऑनलाइन समीक्षा के दौरान पाया कि गिरिडीह, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में हर घर नल से जल योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता बरती गयी है। मिशन की प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाये जाने को लेकर संबंधित इंजीनियरों और पदाधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश विभाग ने दिया है।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 6:45 अपराह्न
राज्य में जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने सख्ती शुरु