राज्य में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के सिलसिले में कल रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डिस्पैच सेंटरों से आज मतदान कर्मियों की रवानगी का सिलसिला जारी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रमों के अनुसार कल सवेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा जिसमें लगभग 82 लाख 16 हज़ार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
Site Admin | मई 24, 2024 2:34 अपराह्न
राज्य में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के सिलसिले में कल रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा
