राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि राज्य में कृषि से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सब्जियों, मसालों, औषधीय पौधों, सुगंधित चावल आदि की जैविक खेती की राज्य में पूरी संभावना है। श्री राधाकृष्णन आज रांची के नामकुम स्थित भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान के 100वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को मत्स्यपालन और मुर्गीपालन के लिए प्रेरित किया।
News On AIR | सितम्बर 20, 2023 8:52 अपराह्न | Jharkhand | रांची
राज्य में कृषि से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है–राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
