बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 2 करोड़ 80 लाख से अधिक पौधे लगाये गये हैं । वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आज कहा कि 30 सितंबर तक यह लक्ष्य तय किया गया था लेकिन समय से काफी पहले ही इसे हासिल कर लिया गया ।
वे पटना में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की थी । पर्यावरण मंत्री ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में 4 करोड़ अडसठ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया इसमें से 3 करोड़ 54 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया जा चुके है ।
डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य का हरित आवरण बढाकर 17 प्रतिशत करने के लिए कई कदम उठाये है और इसे जल्द हासिल करने पर काम हो रहा है ।