मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 9:51 अपराह्न

printer

राज्य में उद्यानिकी का रकबा बढ़कर लगभग 27 लाख हेक्टेयर हुआ

प्रदेश में उद्यानिकी के विकास के लिये नवाचार और तकनीकी सुधार किये जा रहे है। इसके फलस्वरूप राज्य में उद्यानिकी का रकबा बढ़कर लगभग 27 लाख हेक्टेयर हो गया है। अब ई-नर्सरी पोर्टल से उत्तम गुणवत्ता के पौधे लगाने के लिये, अच्छे और स्वस्थ पौध के लिये अब नर्सरी के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। उद्यानिकी विभाग द्वारा ई-नर्सरी पोर्टल पर 300 से अधिक नर्सरियों की जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध करवाई गई है। गौरतलब है कि प्रदेश संतरा, धनिया मसाले तथा औषधीय एवं सुगंधीय पौधे  उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। इसके अतिरिक्त प्रदेश टमाटर, लहसुन, हरी मटर, अमरूद ,फूल गोभी, मिर्च एवं  प्याज  उत्पादन में  दूसरे तथा नीबू वर्गीय फल, लाल मिर्च, बंद गोभी एवं फूल उत्पादन में तीसरे स्थान पर है ।