राज्य में उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया आज से एक बार फिर से शुरू हो गई है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर भर्ती प्रक्रिया इस बार नहीं हो रही है। पहले जहां एक साथ छः हजार अभ्यर्थियों को दौड़ाया जाता था।
वहीं, आज से शुरू हुई बहाली प्रक्रिया में मात्र तीन हजार अभ्यर्थियों को एक साथ दौड़ाया गया। आज से शुरू हुई बहाली आगामी तेरह सितंबर तक चलेगी। दौड़ सुबह पांच बजे से शुरू हो गई थी।दूसरे चरण में छः केंद्र पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।