मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 5, 2023 8:59 अपराह्न

printer

राज्य में आदिवासी बोलियों को पहली से पांचवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने के प्रयास जारी

राज्य में छत्तीसगढ़ी भाषा के साथ ही आदिवासी बोलियों को पहली से पांचवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद-एससीईआरटी के संचालक राजेश सिंह राणा ने रायपुर में हुई कार्यशाला में कही। उन्होंने बताया कि एससीईआरटी ने छत्तीसगढ़ी भाषा और गोण्डी बोली में प्राथमिक कक्षाओं की पाठ्य-पुस्तकें तैयार करने के लिए प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त संचालक जयप्रकाश रथ ने कहा कि मातृभाषा या स्थानीय बोली में प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध होने से बच्चों को विषय का ज्ञान देना सरल हो जाता है। कार्यशाला को भाषाविद् डॉक्टर चितरंजन कर और महेंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया।