राज्य में आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हरिद्वार में कांवड़ मेले के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए हरिद्वार के प्रमुख स्थानों को मेला क्षेत्र घोषित किया गया है। वहीं हरिद्वार से सटे जिलों में भी यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इस दौरान लगने वाले जाम से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आज टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने उपजिलाधिकारी को सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी करने को कहा। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को कांवड़ क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों में परिस्थिति के अनुसार अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए।
2 बाइट मयूर दीक्षित जिलाधिकारी टिहरी 16 सेकेंड
टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए टिहरी जिले को 5 सुपर जोन और 10 सेक्टर जोन में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि पैदल चलने वाले कांवड़ियों के लिए लक्ष्मण झूला पुल से जाने और जानकी सेतु से वापस लौटने की व्यवस्था की जाएगी।