राज्य में आंधी-तूफान और लू को विशिष्ट स्थानीय आपदा घोषित किया जायेगा। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने आपदा प्रबंधन से जुड़ी राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में राज्य में प्राकृतिक कारणों से होने वाली क्षति से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समय से राहत और बचाव कार्य करके प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है।