मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 8:58 अपराह्न

printer

राज्य में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है

राज्य में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विज्ञान केन्द्र रांची ओर से इस संबंध में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 26 जून, 28 जून और 29 जून को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। 26 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि 28 जून को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। भारी बारिश का यह दौर 29 जून को भी जारी रहेगा। इस दिन झारखंड के कम से कम 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।