कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज नई दिल्ली में चौथे राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान का शुभारंभ करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि महीने भर चलने वाला इस अभियान का आयोजन देश भर के 2500 शिविरों में किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य चेहरा पहचान तकनीक का उपयोग करके पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस अभियान के अंतर्गत सभी पेंशनभोगी, विशेषकर बुजुर्ग पेंशनभोगियों को अपनी सुविधा के अनुसार निर्बाध डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, महीने भर चलने वाले इस अभियान में तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।
Site Admin | नवम्बर 5, 2025 7:13 पूर्वाह्न
राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह चौथे राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान का शुभारंभ करेंगे