कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह कल नई दिल्ली में अनुभव पुरस्कार-2024 प्रदान करेंगे। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा 2015 में ‘अनुभव’ नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरु किया गया था। पोर्टल पर इस वर्ष 22 मंत्रालयों और विभागों के लेख प्रकाशित किए गए हैं, जिनमें से उत्कृष्ट लेखों को पांच अनुभव पुरस्कार और 10 जूरी प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
यह पोर्टल सेवानिवृत्त होने जा रहे और सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के लिए उनकी सेवा अवधि के दौरान की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दर्शाता है। पोर्टल के शुरु होने के बाद से अब तक 54 अनुभव पुरस्कार और नौ जूरी प्रमाणपत्र प्रदान किये जा चुके हैं।
डॉ. जितेंद्र सिंह इसके साथ ही पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 11वीं राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत और 55वीं पूर्व-सेवानिवृत्ति परामर्श (पीआरसी) कार्यशाला की अध्यक्षता भी करेंगे। देशभर में आयोजित की जाने वाली ऐसी कार्यशालाओं का उद्देश्य उन अधिकारियों के लिए सेवानिवृत्ति प्रक्रिया को सुगम बनाना है जो सेवानिवृत्त होने वाले हैं। कार्यशाला में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन स्वीकृति प्रक्रिया से संबंधित प्रासंगिक जानकारी प्रदान की जाएगी।