केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
श्री कुरियन आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में राज्य विधानसभा पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी अरविंद शर्मा से निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। यह सीट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई थी।