राज्य मंत्रिमंडल ने आगामी 21 अगस्त से गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट को प्रस्तुत करने की स्वीकृति दे दी है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में राज्य से जुड़े कई विधेयकों को भी सत्र में प्रस्तुत करने की मंजूरी दी गयी। राज्य की सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों में मृतक आश्रितों को उनकी पात्रता, योग्यता व रिक्तियों के आधार पर नियमानुसार सेवायोजित किए जाने पर सहमति बनी है।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 6:00 अपराह्न
राज्य मंत्रिमंडल ने 21 अगस्त से गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट को प्रस्तुत करने की स्वीकृति दी
