मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 26, 2025 12:12 अपराह्न

printer

राज्य मंत्रिमंडल ने दक्षिण बिहार में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के लिए 30 हजार करोड़ रूपये की मंजूरी दी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में पहले केवल छह मेडिकल कॉलेज अस्पताल थे। अब सरकार के प्रयास से प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोले जा रहे हैं।

राज्य मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दक्षिण बिहार में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के लिए तीस हजार करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दक्षिण बिहार के जिलोें के लिए दो सौ तैंतालीस घोषणाएं की थी। इनमें से एक सौ तेईस योजनाओं पर संबंधित विभाग ने और एक सौ बीस योजनाओं को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है। इससे पूर्व कैबिनेट ने उत्तर बिहार के लिए बीस हजार करोड़ रूपये की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की थी।  डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट ने घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनुमंडल, जिला और राज्य मुख्यालय स्तर पर एक सौ चालीस संरक्षण पदाधिकारियों के पद सृजन को मंजूरी दी है। ये अधिकारी महिलाओं से जुड़े घरेलू हिंसा के मामलों को देखेंगे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में औरंगाबाद के जमहोर और पूर्वी चंपारण के मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने स्टेट डाटा सेंटर-टू र्प्वाइंट ओ के लिए एक सौ उनसठ करोड़ रूपये की मंजूरी प्रदान की। एक अन्य फैसले में कैबिनेट ने चालीस बेड वाले निजी अस्पताल को क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधन में छूट प्रदान करने का फैसला किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला