मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 17 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने गन्ना समर्थन मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा नई आबकारी नीति को भी बैठक में मंजूरी दी गई।
इसके तहत राज्य के धार्मिक क्षेत्रों के निकटवर्ती मदिरा अनुज्ञापनों को बंद करने का लिया निर्णय गया है। साथ ही ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाए जाने पर दुकान का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5 हजार 60 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। गृह सचिव शैलेश बगोली ने पत्रकारों को कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने कक्षा 6 से कक्षा 8 तक ‘‘हमारी विरासत एवं विभूतियां‘‘ पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की मंजूरी दी।
इसके तहत बच्चों को उत्तराखंड के आंदोलन का इतिहास और लोक संस्कृति के विभिन्न आयामों के बारे में पढ़ाया जाएगा।