राज्य मंत्रिपरिषद ने राज्यकर्मियों के मकान किराया भत्ता समेत अन्य भत्तों में इजाफा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत एक्स श्रेणी में अब मूल वेतन का पचास प्रतिशत, वाई श्रेणी में बीस और जेड श्रेणी में मूल वेतन का दस प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में तीस प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। राज्य सरकार सभी सरकारी अस्पतालों को मरम्मत और रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष 5 करोड़ रुपए तक देगी।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 4:10 अपराह्न
राज्य मंत्रिपरिषद ने राज्यकर्मियों के मकान किराया भत्ता समेत अन्य भत्तों में इजाफा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
