राज्य मंत्रिपरिषद ने कारखाना संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत अब राज्य की फैक्ट्रियों में अपनी सहमति से महिला कर्मचारी शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक काम कर सकेंगी। इस विधेयक को मंजूरी दिये जाने के बाद राज्य में उद्योगों की स्थापना और संचालन सरल हो जायेगा। कैबिनेट के अपर सचिव राजीव रंजन ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में छठे केन्द्रीय वेतनमान के अंतर्गत आने वाले राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों को एक जुलाई 2024 के प्रभाव से 239 की जगह 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
Site Admin | फ़रवरी 19, 2025 1:25 अपराह्न
राज्य मंत्रिपरिषद ने कारखाना संशोधन विधेयक को मंजूरी दी
