मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 40 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। एक अहम फैसले में सरकार ने राज्यवासियों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई कुई स्वावलंबन योजना को भी मंजूरी प्रदान की गयी। इसके तहत 25 से 50 वर्ष तक की युवतियों और महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने का प्रावधान किया गया है।
Site Admin | जून 28, 2024 8:43 अपराह्न
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 40 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी
