जुलाई 30, 2024 7:12 अपराह्न

printer

राज्य मंत्रिपरिषद की आज हुई बैठक में प्रदेश में लाड़ली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर जारी रखने को मंजूरी दी गयी

राज्य मंत्रिपरिषद की आज हुई बैठक में प्रदेश में लाड़ली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर जारी रखने को मंजूरी दी गयी। इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी। इससे करीब 40 लाख महिलाओं को लाभ होगा.पिछले साल चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की घोषणा की थी।

 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद की बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जो सड़कें अधूरी रह गई हैंउन्हें अब राज्य सरकार द्वारा बनाया जाएगा। इसके लिए 56 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

 

मध्‍य प्रदेश के 22 जिलों के एलोपैथी चिकित्सालय में चिकित्सा के सभी विकल्प उपलब्ध कराने के लिए आयुष विंग की स्थापना की जाएगी। इसके संचालन के लिए 213 पदों की स्वीकृति दी गई।