सितम्बर 8, 2024 3:14 अपराह्न

printer

राज्य भर में गणेश चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह है

राज्य भर में गणेश चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह है। गणेश उत्सव के मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा पहुंची। उन्होंने झुमरी तिलैया का भ्रमण किया और यहां लगे कई पंडालों का उद्धघाटन किया।उन्होंने समस्त देशवासियों के लिए मंगल कामना की।

 

इधर बोकारो इस्पात नगर के सिटी सेंटर में बने पूजा पंडाल का धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और बोकारो भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

 

इस दौरान उन्होंने पूरे झारखंड के सुख समृद्धि की कामना की। गुमला जिला मुख्यालय सहित जिले में कई प्रखण्ड मुख्यालयों में भी आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। लोहरदगा जिले के विभिन्न स्थानों में भी गणपति की स्थापना की गई है ।