मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 23, 2024 4:56 अपराह्न

printer

राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों, सदर अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की प्रबंधन व्यवस्था को जल्द मजबूत किया जाएगा

राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों, सदर अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की प्रबंधन व्यवस्था को जल्द मजबूत किया जाएगा। इस कड़ी में विभिन्न श्रेणियों के 298 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके तहत संविदा के आधार पर अस्पताल प्रबंधक, वित्त प्रबंधक और आईटी एक्जीक्यूटिव की बहाली होगी।

 

इन सभी को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, सभी 24 सदर अस्पताल, अनुमंडलीय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया जाएगा। पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुशंसा कर दी गयी है।