राज्य नीति आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंटः 2047 तैयार करने आज रायपुर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को देश में कृषि और प्रसंस्कृत सुपरफूड का पावर हाऊस बनाने किसानों ने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी फसलों और कृषि के क्षेत्र में बुनियादी ढ़ाचे में सुधार सहित अनेक मुद्दों पर अपने सुझाव दिए। बैठक में कृषि से संबंधित लक्ष्य, चुनौतियां और सामर्थ्य विषय पर विचार-विमर्श किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में ‘युवा, किसान, महिला और प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। इस मौके पर वित्त मंत्री में कहा कि देश और राज्य को ऊंचाई तक पहुंचाने में समाज के सभी वर्गों के विचार प्रभावी योगदान दे सकते हैं।
इस कार्यक्रम का समापन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। इस दौरान उन्हांने बताया कि छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन पेश किया जाएगा।