राज्य निर्वाचन आयोग 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने में जुटा है। सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा मार्गों पर सघन पुलिस चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में चंपावत जिले में निकाय चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए व्यापक पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि निकाय चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिले में 8 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार संवेदनशील मतदान केंद्रों पर फोर्स तैनात की जाएगी।
वहीं, चमोली जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। जिले में निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में होगी। 10 निकाय क्षेत्रों की मतगणना के लिए 35 टेबल लगाए जाएंगे।
प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर तथा तीन मतगणना सहायक रहेंगे। मतगणना के लिए रिजर्व सहित 46 मतगणना टीम बनाई गई है।