छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है। मैदानी क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे के बजाय सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे की जगह छह बजे तक चलेगा। वहीं, माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहां तय समय के अनुसार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा।
Site Admin | मार्च 27, 2024 8:15 अपराह्न
राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की
