छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि चुनाव प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन नामावली में किसी भी तरह की त्रुटि को दूर करने के निर्देश दिए, ताकि हर योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर दो हजार चौबीस की स्थिति में अट्ठारह वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया जाए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव प्रक्रिया के सही संचालन के लिए योग्य और प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति करने को कहा। साथ ही बैठक में निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, सामग्रियों की गुणवत्ता, बजट आबंटन और आवश्यकताओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
Site Admin | नवम्बर 14, 2024 5:34 अपराह्न
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली
