छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आगामी नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की तैयारियां को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर परिसीमन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने बैठक के दौरान मतदाता सूची के अलावा मतदान केन्द्र और मतदानकर्मियों की आवश्यकता को लेकर जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
Site Admin | जून 27, 2024 7:44 अपराह्न
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आगामी नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की तैयारियां को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की
