राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग, पीजी ब्लॉक और कैथ लैब का जायजा लिया और पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं, जीएनएम नर्सिंग की छात्र-छात्राओं एवं मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं एमबीबीएस के छात्रों से संवाद किया और समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एसएनएमएमसीएच में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी। उन्होंने धनबादवासियों को बहुत जल्द सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात देने की भी बात कही।