अगस्त 31, 2024 5:28 अपराह्न

printer

राज्य के स्कूलों में कल से तीस सितंबर तक पोषण माह का आयोजन

राज्य के स्कूलों में कल से तीस सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत विद्यालयों में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन होगा।

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है और इसलिए पोषण माह में सभी की भागीदारी आवश्यक है।