मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के सभी 13 जिलों में 13 संस्कृत ग्राम विकसित करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। देहरादून में आयोजित छात्रवृत्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्थित उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी की ओर से विभिन्न सम्मेलन, कार्यशालाओं और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देवभाषा संस्कृत के प्रचार के लिए अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में श्री धामी ने संस्कृत शिक्षा से जुड़े हुए 261 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।